
अगर आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में अकाउंट हैं और आप अपना रजिस्टर्ज मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं तो आप यह काम आसानी से कर सकते हैं. SBI अपने ग्राहकों को ऑनलाइन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलने का ऑप्शन देता है. इसके लिए आपको बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.
आपको रजिस्टर्ज मोबाइल नंबर बदलने के लिए एटीएम/डेबिट कार्ड और Registered Mobile Number की जरूरत पड़ेगी. लेकिन आप एक बात ध्यान रखे यह सुविधा तभी काम करेगी जब आपका Mobile Number पहले से आपके back account में रजिस्टर्ड हो.
अगर आप भी अपने बैक का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना चाहते है तो इस पोस्ट तो आखरी तक जरूर पढ़े
अनुक्रम
आपके SBI मोबाइल नंबर बदलने के लिए 3 विकल्प मिलते हैं जो बिना बैंक में जाए online किए जा सकते हैं।
- Internet (Net Banking + Mobile App)
- ATM Card
- Contact Centre
मैं यहाँ पर आपको Internet Banking के जरिए ATM Card से Registered Mobile number बदलने के बारे में बता रहा हूँ.
SBI Registered Mobile Number online change कैसे करे? How to change sbi registered mobile number online in Hindi?
अगर आपके Account पर Internet banking Service Enable है. तो आप इन Steps को Follow करके घर बैठे अपना Number Change कर सकते है.
Step 1. सबसे पहले आपको SBI की वेबसाइट www.onlinesbi.com पर जाकर अपने Username & Password और captcha code डालकर Login करना है.

Step 2. लॉग इन करने के बाद “Profile” पर click करना है.

Step 3. उसके बाद आपको “Personal Details / Mobile” पर click करना है.

Step 4. अब आप अपना Profile Password डाल कर submit पर click करना है.

Step 5. अब आपको Mobile Number Change करने के 2 option मिलेंगे.
- Change Mobile Number (Through Branch)
- Change Mobile Number-Domestic only (Through OTP/ATM/Contact Center)
इनमे से आपको दुसरे वाले option (Change Mobile Number-Domestic only (Through OTP/ATM/Contact Center)) पर click करना है.

Step 6. अब आपको यहाँ अपना नया Mobile Number डालना है और Submit पर click करना है.

Step 7. इसके बाद आपको Mobile Number चेंज करने के लिए 3 option मिलेंगे इसमें से आपको “IRATA Internet Banking Request Approval through ATM ” Select करना है और Proceed पर click करना है.

Step 8. इसके बाद आपको account select करके Proceed पर click करना है.

Step 9. अब ATM कार्ड की पूरी जानकारी जैसे card number, expiry date, cardholder name, ATM PIN और CAPTCHA code डालना है और Proceed पर क्लिक करना है.

Step 11. अब आपका mobile number change request submit हो जायेगा और Thanks for registering Mobile number with us… ऐसा message दिखाई देगा और अगली step follow करने के लिए कहा जायेगा.
Step 12. अब आपके नए Mobile Number पर Reference Number और 10 अंकों का IRATA Number, message के जरिये मिलेगा, जैसा निचे दिख रहा है.
“Use IRATA No.1234567890 at any SBI ATM to Change/Update your mobile number to 7714 with request Reference No. UM0201234567890. Do not share with anyone.”
SBI ATM Machine से मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे?
Step 13. अब आपको अपने नज़दीकी SBI ATM में जाकर ATM Card Swipe करना है और इसके बाद SERVICES पे जाकर OTHERS पर click करना है.
Step 14. अब आपको “INTERNET BANKING REQUEST APPROVAL” पर click करना है.
Step 15. अब आपको 10 नंबर का IRATA No. (जो नया मोबाइल नंबर में आया था IRATA No.1234567890)डालकर “Press If Correct” पर click करना है.
Step 15. अब आखरी में आपको एक “Confirmation Screen” दिखेगा जहा पर आपका नया मोबाइल नंबर दिखेगा, अब यहाँ “YES” पर click करना है और उसके बाद Account Type select करना है.
अब Transaction Complete होने के बाद आपका मोबाइल नंबर Change हो जाएगा.
इस पोस्ट में आपको क्या जानकारी मिली और अभी आपने क्या सीखा?
यहाँ आपने सिखा की आप कैसे बिना बैंक जाये Internet Banking और ATM Machine की सहायता से अपना Registered Mobile Number बदल सकते है, उमीद करता हु की आपको “SBI Registered Mobile Number online change कैसे करे?” पोस्ट अच्छे से समझ आ गया हो आप हमें comment करके अपने सुझाव भेज सकते है.
Excellent post…!
very useful information it saved my time. keep it up !!