
आजकल Tiktok app प्रचलन (trending) में है, जिसे युवा पीढ़ी से लेकर के बूढ़े तक सभी लोग इसका इस्तेमाल कर रहे है, और जिसने पूरी दुनिया मे धमाल मचा रखा है। तो आइये दोस्तों जानते है की टिकटोक क्या है और इस पर video कैसे बना सकते हैं।
अनुक्रम
- 1 Tik Tok क्या है? – What is TikTok in Hindi?
- 2 टिक टॉक डाउनलोड और Install कैसे करें?
- 3 टिक टॉक अकाउंट कैसे बनाते हैं – Tik Tok account kaise banaye?
- 4 टिक टॉक कैसे चलाते हैं? – How to use tiktok in Hindi?
- 5 टिक टॉक वीडियो कैसे बनाएं – How to make tiktok videos in Hindi?
- 6 इस पोस्ट में आपको क्या जानकारी मिली और अभी आपने क्या सीखा
Tik Tok क्या है? – What is TikTok in Hindi?
TikTok एक social media app है जिसमे आप 15 seconds से लेकर 1 minute तक कि videos बना करने अपने दोस्तों को facebook, whatsapp, instagram और दूसरे social media playform पर share कर सकते है. इस aap पर आपको बहुत सारे editing option मिलते है जिनसे आप अपनी वीडियो को और भी बेहतर बना सकते है जैसे की वीडियो में कोई गाना, effect, कोई दूसरा video add कर सकते है वीडियो को post/पब्लिश करने के बाद आपकी वीडियो पर को लोग देख , लाइक और comments कर सकते है इसमें Lips sync की facility available है। Lips sync का मतलब यह होता है आपके background में कोई भी music, audio चल रहा होता है और बस उसके अनुसार आपको अपने होठों को चलाना होता है।
आंकड़े बताते हैं कि TikTok को लगभग 800 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है, और India में लगभग 120 मिलियन से भी ज्यादा user है. TikTok अपने users को छोटे छोटे वीडियो upload करने के लिए प्रोत्साहित करता है। अधिकांश टिकटोक वीडियो 15-सेकंड तक लंबे होते हैं, हालांकि आप 60-सेकंड स्टोरीज़ वीडियो भी बना सकते हैं।
टिकटोक के जरिए आप बहुत जल्दी प्रशिद्ध/मशहूर हो सकते है दूसरे app के मुकाबले में, इसकी popularity इतनी बढ़ गयी है कि आज बड़े बड़े celebrities भी यहाँ अपने movie को promotion के लिए videos बनाते है। आप TikTok app से promotional, comedy, motivational और educational videos बना सकते हैं, और share कर सकते हैं।
टिक टॉक डाउनलोड और Install कैसे करें?
तो चलिए दोस्तों jantay hai कि आप tiktok app को कैसे install सकते है. TikTok को पहले Musical.ly के नाम से भी जाना जाता था.
- सबसे पहले TikTok App को playstore से install करे यह Android and iOS दोनों platform पर available है, मैंने ईसका link भी नीचे share किया है।
- Install करने के बाद इसे open करके इसका इस्तेमाल कर सकते है. अगर आप इसमें वीडियो बनाना चाहते है, तो ईसमे आपको अपना अकाउंट बनाना होगा।
टिक टॉक अकाउंट कैसे बनाते हैं – Tik Tok account kaise banaye?
TikTOk पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है, आप नया account बनाने के लिए निचे बताये step को फॉलो करे.
- TikTok App को Open कीजिये
- “Me” पर click कीजिये यह आपको सबसे नीचे right side के आखिर में मिलेगा।
- “Sign up” पर click करे।
- आपको phone or email, Facebook, Gmail, Twitter se साथ तुरंत Sign up करने का मिलता है। पहला option “Use phone or email “ सबसे आसन तरीका है, तो चलिये इसी option पर click करते है।
- अपना Birthday का month, date and year select कीजिये और “Next” पर click करे।
- अपना phone number डाले और “Send code” पर click करे।
- जो phone number आपने डाला है उसमे 4 अंको का Code आया होगा उसे यहाँ डाले।
- Password डाले और “Next” पर click करे।
- आखिर में “Username” डाले और “Sign up” पर click करे, उसके बाद आपका नया account बन जायेगा और आप TikTok पर video बनाना start कर सकते है।
टिक टॉक कैसे चलाते हैं? – How to use tiktok in Hindi?
TikTok को चलाना बहुत आसान है, इसे चलाने के लिए कुछ option दिए जाते है जो आपको इस app के सबसे नीचे मिलते है चलिये जानते है।
- Home – जैसे ही आप TikTok App को open करते है, आपको सबसे ऊपर 2 option मिलेंगे। “Following” और “For You”। यहाँ “For You” by default (अपने से) selected रहता है जिसमे आपको TikTok अपने हिसाब से popular videos दिखाता है और अगर आप “Following” पर click करते है तो आपको उन लोगों की वीडियो दिखेगी जिन्हें आप Follow कर रहे है। अगर आपने किसी को भी follow नहीं किया है तो TikTok आपको trending creators की list दिखाता है।
- Discover – इस icon पर click करके आप जो भी ढूंढना चाहते है आप ऊपर box में लिख करके खोज सकते है। जैसे: हैशटैग, Creator/Users (जो video बनाते है), sound और videos ईत्यादि.
- Plus Icon – इस icon पर click करके आप video बनाना start कर सकते है।
- Inbox – इस icon पर click करके आपको जो भी message आया है उसे यहाँ देख सकते है। जैसे की आपने जो भी video upload किया है और जब कोई उस पर like या comment करता है तो यहाँ आपको message मिलता रहता है, आपको TikTok company का मैसेज भी यही दीखेगा।
- Me (Profile Icon) – इस icon पर click करके आपको अपनी profile की details मिलेगी जैसे की कितने लोग आपको follow कर रहे है और आप कितने लोगों को follow कर रहे है, आपकी वीडियो और उन पर likes, comments।
टिक टॉक वीडियो कैसे बनाएं – How to make tiktok videos in Hindi?
TikTok पर video बनाना काफी आसान है, अगर आप सोच रहे है की TikTok पर वीडियो कैसे बनाते है तो बिल्कुल सही जगह पर ह। चलिये जानते है की आप TikTok पर वीडियो कैसे बना कर सकते है।
अगर अभी तक आपने Tiktok app install नही किया है तो सबसे पहले उसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले उसके बाद अपना account बना ले और नीचे बताये गए steps को follow करे।
- TikTok App को Open करते ही आपको + का निशान दिखाई देगा वहीँ उसमें आपको click करना होता है. अब TikTok आप से phone का कैमरा ईस्तमाल करने का permission मांगेगा आप Allow पर click करे अब camera open हो जाएगा आप Front और Rear/Back किसी भी camera से वीडियो बना कर सकते है।
- Sounds पर click करे यह आपको सबसे ऊपर बीच में मिलेगा अब आपके सामने एक playlist दिखाई देगी, इसमे से आपको जो भी अच्छा लगे उसे select कर ले।
- अब आपके सामने screen पर right side में बहुत सारे options मिलते हैं जिसमें की Flip, Speed (इससे आप video की speed को slow और fast कर सकते है), Filters, Beautify, Timer Effects इत्यादिे। इन options को आप अपने जरुरत के हिसाब से add कर सकते है।
- अब आपको video record करना होगा, इसके लिए आपको video button पर click करना होगा आप 15 seconds से 60 seconds तक का video आसानी से बना सकते हैं. अगर आपके पास पहले से videos या photos है जिन्हे आप इस्तमाल करना चाहते है तो upload पर click करके उन्हे select करे।
- अब आपने जो video record या photos select की है उन पर Effects, Text, अपनी आवाज, filters, trim, volume को कम या ज़्यादा और stickers add कर सकते है।
- अगर आपकी video पूरी तरह से तैयार है तो video के लिये Title और Hashtags डाल के पोस्ट कर सकते है। अगर आप चाहे तो इस video को अलग अलग social media platform पर share भी कर सकते हैं, जिससे आपके video को ज्यादा से ज्यादा लोग देख सके।
भारतीयों में टिक-टॉक की लोकप्रियता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि 800 मिलियन लोगों इस app को install कर चुके है है. श्रद्धा कपूर , टाइगर श्रॉफ़ और नेहा कक्कड़ जैसे बॉलीवुड सितारे भी टिक-टॉक पर आ चुके हैं. टिक-टॉक के कुछ फ़ायदे हैं, बहुत से लोग इसके ज़रिए पैसे भी कमा रहे हैं. टिक-टॉक इस्तेमाल करने वालों में एक बड़ी संख्या गांवों और छोटे शहरों के लोगों की है. कई लोग इसके ज़रिए अपने शौक़ पूरे कर रहे हैं. जैसे अगर कोई अच्छा डांस करता है या अच्छा कॉमेडी करता है तो उसके लिए टिक-टॉक बहुत उपयोगी है अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिये.
इस पोस्ट में आपको क्या जानकारी मिली और अभी आपने क्या सीखा
दोस्तो उम्मीद करता हूँ की यह हिंदी पोस्ट टिक टॉक क्या है (TikTok kya hai in Hindi) आपको पसंद आयी हो, लेकिन अगर कुछ समझने में आपको दिक्कत आयी है तो कृपया नीचे कमेंट में बताये। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media websites पर share कीजिये इससे मुझे भी प्रोत्साहन मिलेगा। अपना कीमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!
Thank you for posting very details information about TikTok. Well Explained!
Hi,
This is Prasad, I frequently visit true vidya.com website, i found latest happenings across the world, I can develop my knowledge & implement in my day to day activities.
This is the one of the best websites were learning keep going.
And I already suggested to my fellow collegues & friends, they find cool with this website.
I wish the founder of this website to do more with education to nowadays youth.
Regards
Prasad